हनवारा में खेत से एक इनवर्टर और दो बैटरा बरामद
हनवारा में खेत से एक इनवर्टर और दो बैटरा बरामद
हनवारा।
महागामा प्रखण्ड अन्तर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के हनवारा गांव के नया टोला के पास खेत से दो बैटरा एवं एक इन्वर्टर बरामद किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि बरामद बैटरा एवं इनवर्टर चोरी का है। लेकिन किसके घर से यह चोरी हुई हुई है, खबर लिखे जाने तक कोई पता नही चल पा रहा था।
पुलिस का अनुसंधान जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हनवारा के नया टोला के समीप रविवार को अहले सुबह सूचना मिली कि एमरोन का दो बैटरा व एक इन्वर्टर लावारिश अवस्था मे पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर हनवारा थाना प्रभारी सूरज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और बैटरा एवं इन्वर्टर को जब्त कर थाना लाया गया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि बरामद बैटरा और इन्वर्टर का मूल्य करीब चालीस हजार रुपये है। हमलोग कई बिन्दुओ पर गहनता से जांच कर रहे हैं। यह किसके घर से चोरी हुई है, यह पता नही चल पा रहा है। हमलोग आसपास के घर वालों से पता किए, लेकिन पता नही चला है। पूछताछ के लिए भी दो युवकों को लाए हैं। अनुसंधान जारी है।जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि किसके घर से बैटरा की चोरी हुई है।जल्द मामले का खुलासा कर चोरी करने वाले आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।