IAS ने बदला गोड्डा के सांस्कृतिक कार्यक्रम का इतिहास
गोड्डा। गणतंत्र सप्ताह सांस्कृतिक समारोह द्वारा सप्ताह भर चले कार्यक्रम का ग्रांड फिनाले आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त किरण पासी समेत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सत्य प्रकाश सिन्हा, जिला उप विकास आयुक्त सुनील कुमार लाल, गोड्डा ऐसी रंजीत कुमार लाल, गोड्डा नगर अध्यक्ष जितेंद्र मंडल, प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज,तथा गोड्डा डीएसपी केके सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
ग्रांड फिनाले के मंच का संचालन सुरजीत झा द्वारा किया गया। इस ग्रांड फिनाले कार्यक्रम में सप्ताह भर चले सभी स्कूलों एवं संस्थानों के 70 कार्यक्रमों में से 24 कार्यक्रम को चयनित किया गया था। जिसमें प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से नवप्रभात मिशन तथा जीसस मैरी कॉन्वेंट स्कूल को दिया गया।
एवं द्वितीय पुरस्कार रेनबो म्यूजिकल ग्रुप से नाव्या किशोर, तृतीय पुरस्कार कृस्त राजा स्कूल के बच्चों को ग्रुप डांस के लिए दिया गया।
गोड्डा के गणतंत्र सफ्ताह सांस्कृतिक समारोह के इतिहास में पहली बार कुछ हटकर नया बदला बदला सा दिखा है, जिसका श्रेय प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज को जाता है। ऋतुराज के नेतृत्व में किया गया गणतंत्र सप्ताह सांस्कृतिक समारोह उनके बेहतरीन व्यवस्था एवं कार्य कुशलता के कारण इस वर्ष से सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनाने के तरीके के इतिहास को बदल दिया है।
गोड्डा नगर अध्यक्ष जितेंद्र मंडल ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि तकरीबन उनके 2 सालो कार्यकाल पहली बार गणतंत्र सप्ताह सांस्कृतिक कार्यक्रम कुछ नया दिखने को मिला। इस वर्ष का गणतंत्र सप्ताह सांस्कृतिक समारोह कार्यक्रम इतिहास बदल देने वाला रहा।
इस मौके पर उपस्थित प्रभात खबर चीफ ब्यूरो नीरभ किशोर, पत्रकार नीलकांत घोष, पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत सिंह, अधिवक्ता अबुल कलाम आजाद,गोड्डा एडीपीओ शंभू नाथ मिश्रा समेत जिले के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Samacharaajtak (एसके)